“GO” Meaning and Usage in Hindi | “Go” अर्थ और इसके विभिन्न वाक्य प्रयोग

 आज हम जानेंगे की “Go” के use के बारे में । आप में से अधिक लोग इसका वाक्य प्रयोग केवल करता के किसी स्थान से जाने के लिए ही प्रयुक्त करते आ रहे होंगे । 

“GO” Meaning and Usage 

लेकिन क्या आपको पता है की जब की व्यक्ति या वस्तु  की हालत पहले से भिन्न हो जाती है या हो जायेगी तो उस भिन्नता को दर्शाने के लिए भी हम Go का प्रयोग करते हैं । 

आमतौर पर हम Go  का इस्तेमाल वहाँ करते हैं जहाँ किसी व्यक्ति या वास्तु की हालत पहले से बदलकर खराब हो जाती है । 

“Go” के कुछ अलग  वाक्य प्रयोग :-

उसके बाल खुशक हो जायेंगे ।

His hair will go dry. 

वे पागल हो गये हैं । 

They have gone mad.

वह दिवालिया हो गया है ।

He has gone bankrupt. 

वह गंजा हो गया । 

He went bald.

वह पागल हो गयी है। 

She has gone mad. 

यह दूध खट्टा हो गया था । 

This milk had gone sour.

वे गुस्से हो गये हैं । 

They have gone angry.

उसकी हालत और ख़राब हो गयी है ।

His condition has gone worse. 

वह अँधा हो गया है । 

He has gone blind.

वह गूंगी हो गयी है ।

He has gone dumb. 

हम बहरे हो गये थे । 

We have gone deaf.

राजू मोटा हो गया था ।

Raju had gone fat. 

सितो पतली हो गयी थी । 

Sito had gone thin.

वह घटिया बन गया था ।

He had gone cheap. 

हम कंजूस बन गये थे । 

We had gone miser.

किताब गीली हो गयी थी ।

The book had gone wet. 

मिठाइयाँ बेस्वाद हों गयी थी ।

The sweets had gone yucky. 

वह रूखा बन गया था । 

He had gone rude.

तुम जिद्दी बन जाओगे ।

You will go obstinate.

वे सनकी बन गये थे ।  

They had gone cynic.तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही Post डेली पाने के लिए और अपनी English Knowledge बढाने के लिए आप हमें Follow कीजिये ,और इसे अपने दोस्तों ,परिवार और रिश्तेदारों में शेयर कीजिये ,जिससे वो लोग भी अपने English Knowledge बढ़ा सके ,और कहा भी गया  है  ज्ञान बांटने से बढ़ता ही है । 

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock