“Feel like” Meaning and Usage in Hindi | “Feel like” का अर्थ और वाक्य प्रयोग

 Feel like वाले वाक्य ऐसे वाक्य है जिनकी अंग्रेजी से हिंदी बनाते समय बहुत से विद्यार्थी अक्सर धोखा खा जाते हैं । उदाहरन के लिए -I feel like listening to music.इस वाक्य की जब हिंदी बनाई जायेगी  तो बहुत से विद्यार्थी हिंदी कुछ इस तरह से बनायेंगे -मुझे इस तरह से महसूस होता है की की जैसे मै संगीत सुन रहा हूँ । 

“Feel like” Meaning and Usage in Hindi | “Feel like” का अर्थ और वाक्य प्रयोग 

  Feel like का अर्थ होता है –मन करना ,रूचि होना ,झुकाव होना आदि । 

इसलिए  Feel like वाले वाक्य दर्शाते है की कर्ता (subject) का कोई काम करने का मन करता है ,उसकी रूचि उस काम को करने में है ,उसका झुकाव उसी तरफ है आदि जैसे की शिमला जाने का मन करता है .उसका पढने की तरफ झुकाव है आदि । 

ऐसे सारे वाक्यों को हम  Feel like की मदद से बनाते हैं और याद रखने योग्य बात यह है की  Feel like वाले वाक्यों में Verb की पहली Form के साथ हमेशा ing का प्रयोग होता है ।

Use of “Feel like”| “Feel like ” का वाक्य प्रयोग :-

उसका एक आम खाने को मन करता है । 

He feels like eating a mango.

आपका शिमला जाने को मन करता है । 

You feel like going to Shimla.

आपका सैर करने को मन करता है ।

You feel like going for a walk .

हमारा तजा जूस पीने का मन करता है । 

We feel like taking fresh juice.

उनका एक मैच खेलने का मन करता है।  

He feels like playing a match.

 Feel like वाले वाक्यों को भूतकाल में बनाने के लिए हम Past Tense के नियमों का इस्तेमाल करेंगे :-

उसका एक आम खाने को मन करता था । 

He felt like eating a mango.

आपका शिमला जाने को मन करता था  । 

You felt like going to Shimla.

आपका सैर करने को मन करता था ।

You felt like going for a walk.

हमारा तजा जूस पीने का मन करता था ।

We felt like taking fresh juice. 

उनका एक मैच खेलने का मन करता था । 

They felt like playing a match. 

Feel like वाले वाक्यों का Future Tense में बनाना 

उसका एक आम खाने को मन करेगा । 

He will feel like eating a mango.

आपका शिमला जाने को मन करेगा ।

You will feel like going to Shimla.  

आपका सैर करने को मन करेगा । 

We shall feel like going for a walk.

हमारा ताजा जूस पीने का मन करेगा ।

We shall feel like taking fresh juice.

उनका एक मैच खेलने का मन  करेगा ।

He will feel like playing a match.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही Post डेली पाने के लिए और अपनी English Knowledge बढाने के लिए आप हमें Follow कीजिये ,और इसे अपने दोस्तों ,परिवार और रिश्तेदारों में शेयर कीजिये ,जिससे वो लोग भी अपने English Knowledge बढ़ा सके ,और कहा भी गया  है  ज्ञान बांटने से बढ़ता ही है । 

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock