Present Perfect Tense in Hindi With Examples and Rules

Present-Perfect-Tense-hindi
Present-Perfect-Tense-hindi

Present Perfect Tense in Hindi With Examples and Rules

Present Perfect Tense With Examples in English Grammar:-तो दोस्तों जैसे की आपने पिछले पोस्ट में Present Continuous Tense के बारे में पढ़ा । और आज के इस आर्टिकल में हम सीखने वाले हैं Tense के तीसरे Part यानी Present Perfect Tense / Simple Present Perfect Tense Hindi Me.  

Present Perfect Tense क्या है  और इसका प्रयोग कब किया जाता है ?

इसका Use तब किया जाता है जब कोई कार्य पूर्ण हो चुका हो लेकिन उसका सम्बंध वर्तमान से हो। अर्थात ऐसे वाक्य ,जो वर्तमान में कार्य का पूर्ण होना व्यक्त करते हैं ,उनमे Present Perfect का प्रयोग किया जाता है 

Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense की पहचान –

पहचान : हिन्दी वाक्यों के क्रिया (Verb) के अंत चुका है, चुकी है, चूका हूँ, चुके हैं, चुके हो, ई हूँ, ऐ हूँ, या है, ई है आदि शब्द होते हैं।

Present Perfect Tense के Helping verb :

Has – इसका प्रयोग Singular Number और Third Person-He,she,it के साथ किया जाता है ।

Have – इसका प्रयोग I ,we ,you ,they  एवं  Any Plural Subject के साथ किया जाता है । 

Main verb :  Present Perfect Tense में हमेशा Verb की 3rd form का use किया जाता है । 

यह Tense – Present और Past का मिश्रण है। इसमें ऐसे कार्य का बोध होता है जो भूतकाल में हुआ (हाल में, अभी-अभी कुछ देर पहले या  कुछ दिन पहले) लेकिन जिसका सम्बन्ध Present (वर्तमान) से है।

जैसे :

हमने ताज महल देखा है।We have seen the Taj Mahal.

इस वाक्य की क्रिया Present Perfect Tense में है। हवा महल देखने का काम Past (भूतकाल) में हुआ है। हो सकता है निकट भूतकाल में हुआ हो या बहुत दिन पहले हुआ हो।

इस तथ्य को Past indefinite tense द्वारा भी व्यक्त किया जा सकता है।

हमने  ताज महल देखा।We saw the Taj Mahal.

परन्तु Present Perfect Tense का प्रयोग इस वाक्य की क्रिया को वर्तमान से जोड़ता है जो क्रिया Past Tense में संपन्न हुई।

Present Perfect Tense Structures, Usage & Rules-

आइये अब हम जानते हैं Present Perfect Tense के Sentence Structures ,Rules और उनके Usage के बारे में । वाक्य के प्रकार के अनुसार Sentence Structure भी 5 प्रकार के होते हैं । जिन्हें आप आसानी से नीचे पढ़ सकते हैं । 

(A) Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य

Sentence Structure Formula : Subject + Has/Have + Verb की 3rd form + Other.

इसमें वही सब नियम लागू होते हैं ,जो ऊपर बताये गये हैं । आइये Present Perfect Tense के Affirmative Sentences के Examples देखते हैं –

HindiEnglish
मैं खा चुका हूँ।I have eaten.
वह जा चुका है।He has gone.
शक्ति ने इसे किया है।Shakti has done it
वरुण ने इसका ग्लास तोड़ दिया है।Varun has broken his glass.
नीशू ने एक बिल्ली मार दी है।Neeshu has killed a cat.
ट्रेन आ चुकी है । The Train has come.
वह सो चुकी है । She has slept.
सुरेश अभी अभी आया है । Suresh has just arrived.
मैंने अपना होमवर्क पूर्ण कर लिया है । I have completed my homework.

(B) Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य

Sentence Structure Formula: Subject + Has/Have + not + Verb की 3rd form + Other.

Present Perfect tense के Negative Sentences में Helping Verb के बाद not का प्रयोग किया जाता है । और शेष वाक्य के Structure में कोई अंतर नही आता है । 

HindiEnglish
श्याम नहीं गया है।Shyam has not gone.
अंजली नहीं सोई है ।Anjali has not slept.
वो वापस नहीं आया है।He has not come back.
नीशू स्कूल नहीं गयी है।Neeshu has not gone to School.
आज चपरासी नहीं आया है।The peon has not come today.

(C) Interrogative Sentence– प्रश्नवाचक वाक्य –

Present Perfect Tense में Interrogative Sentences का Sentence Structure Formula निम्न प्रकार से होता है । 

Sentence Structure Formula : Has/Have + Subject + (not) + Verb की 3rd form + Other?

Present Perfect Tense में Interrogative Sentence का अंग्रेजी में अनुवाद करते समय Helping Verb ,has/have का प्रयोग Subject के पहले किया जाता है । शेष वाक्य के structure में कोई परिवर्तन नही आता है । 

HindiEnglish
क्या तुमने खाना खा लिया है ?Have you eaten lunch ?
क्या तुम्हारी सहेली खेली है ?Has your friend played ?
क्या आपके भैया नहीं आये हैं ?Has your brother not come ?
क्या आपने घोड़े बेच दिए हैं ?Have you sold horses ?
क्या आप ऑफिस पहुँच चुके हो ?Have you reached office ?

D) Interrogative Negative Sentences-प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य 

ऐसे वाक्य जो प्रश्नवाचक होने के साथ सातः नकारात्मक भी होते हैं ,उन्हें Interrogative -Negative Sentence कहते हैं । इनका अंग्रेजी में अनुवाद करते समय निम्न Sentence Structure का प्रयोग करते हैं –

Sentence Structure Formula:- 

Has/have + Subject + not + V-III + Object?

Or 

Hsn’t/haven’t + Subject + V-III + Object?

Interrogative-Negative वाक्यों में has/have को Subject से पूर्व में रखकर ,not को Subject के बाद रखकर वाक्य बना सकते हैं या दुसरे Structure के अनुसार Haven’t/hasn’t को Subject से पहले रखकर वाक्य बना सकते हैं । 

जैसे :-

HindiEnglish
क्या उसने भोजन नही किया है ?Has he not taken food?
OR
Hasn't he taken food?
क्या मैंने अपना कार्य पूर्ण नही किया है ?Have I not done my work?
OR
Havn't I done my work?
क्या आपने आगरा नही घूमा है ?Have you not visted Agra?
OR
Haven't you visited Agra ?

Use of Present Perfect Tense in Various Situations:-

आइये अब जानते हैं की Present Prefect Tense का प्रयोग कहाँ कहा किया जाता है । Use of Present Prefect Tense in Hindi को समझने से हमें Present Perfect Tense में अनुवाद करने में आसानी होती है और साथ ही वाक्य का पूरा अर्थ भी समझ आ जाता है । आइये जानते हैं Present Perfect Tense का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है ।-

  • जब कोई कार्य भूतकाल में शुरू हुआ हो और अब भी जारी हो तो Present Perfect का प्रयोग किया जा सकता है । ऐसे स्थिति में Present Perfect के साथ since/for का प्रयोग किया जाता है । जैसे –
हमारे पास काफी समय से वही कार है । We have had the same car for a while.
मुझे दो हफ़्तों से बुखार है । I have had fever for two weeks.
वह इस मकान में दो सालों से है ।He has lived in this house for two years.
  • Present Perfect का प्रयोग ऐसी स्थिति में भी किया जाता है ,जिनमे कार्य के पूर्ण होने का समय नही दिया गया हो एवं कार्य पूर्ण हुआ या नही ,इसका पता नही चलता है । जैसे \
क्या आपने 'Hamlet 'पढ़ा है ?Have you read 'Hamlet'?
क्या आप कभी अमेरिका गये हो ?Have you ever been to America?

वह अमेरिका गया है । 

He has been to America.  (मतलब वह अमेरिका एक बार जा चुका है ,लेकिन अब वह अमेरिका में नही है )

वह अमेरिका जा चुका है । 

He has gone to America.(मतलब वह अमेरिका जाने के रास्ते में है या अमेरिका में है )

  • Present Perfect का प्रयोग ऐसे कार्यों में भी किया जाता है ,जिनमे कार्य अभी अभी पूर्ण होता है । जैसे –
वे लोग अभी अभी निकले हैं। They have just left.
मैंने अभी अभी किताब पढ़ी है । I have just read the book.
वह अभी बाहर गया है । He has just gone out.
उसने अभी अभी अपना कार्य पूरा किया है । She has just completed her work.
  • Yet ,always,never,already upto now,today,often ,several times,lately,recently,so far,ever का प्रयोग Present Perfect में किया जाता है । जैसे –
मैंने उसे आज नही देखा है । I have not seen her today.
हमें अभी तक कोई परेशानी नही हुई है । We have no trouble so far.
क्या आप कभी घोड़े से गिरे हो ?Have you ever fallen off horse?
उन्होंने हमेशा मेरे पत्रों का उत्तर दिया है । They have always answered my letters.
मैं कभी कार्य के लिए लेट नही हुआ हूँ । I have never been late for work.

अगर Sentence का Structure कुछ इस प्रकार हो –

This/It/That is the first/second/third/only/best etc. तो Present Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है । 

यह पहली बार है की मैंने उसका गीत सुना । This is the first time that I have heard her song .
यही एकमात्र किताब है जो उसने लिखी है । This is the only book he has written.

प्रिय छात्रों उम्मीद करते है अब आपको Present Perfect Tense in Hindi समझ आ गया होगा और उनके Rules और Usage भी समझ में आ गये होंगे । फिर भी यदि आपके पास कोई सुझाव ,शिकायत ,प्रश्न हो तो Comment करके जरूर बताइयेगा । हम हरसंभव आपके प्रश्नों को उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे । 

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock