“It is time ” Meaning and Usage in Hindi | “It is time” का अर्थ और वाक्य प्रयोग

 आज हम जानेगें की It is time शब्द का हिंदी में क्या अर्थ होता है और इसका वाक्य प्रयोग कैसे किया जाता है । 

“It is time ” Meaning and Usage in Hindi 

"It is time " Meaning and Usage in Hindi | "It is time" का अर्थ और वाक्य प्रयोग

It is time शब्द यह दर्शाता है की कार्य करने का सही समय अब ही है अथवा कार्य करने का समय हो चुका  है। 

ऐसे वाक्यों का English Translation करने के लिए हम तीन स्थितियोंन का जिक्र करेंगे ,सबसे पहले ऐसे वाक्य जिनमे कर्ता (Subject)नहीं होता है । 

“It is time” का वाक्य प्रयोग :-

खेलने का समय हो गया है । 

It is time to play.

कॉलेज जाने का समय हो गया है । 

It is time to go to college.

चाय पीने का समय हो गया है ।

It is time to take tea.

 सोने का समय हो गया है ।

It is time to sleep.  

विदा होने का समय हो गया है ।

It is time to depart. 

दुकान बंद करने का समय हो गया है ।

It is time to close the shop.

ऐसे वाक्यों के Past रूप बनाने के लिए It was time का प्रयोग किया जाता है । इसके कुछ उदहारण निम्न हैं –

वहां जाने का समय हो गया था ।

It was time to go there.

क्रिकेट खेलने का समय हो गया था । 

It was time to play cricket.

गाना गाने का समय हो गया था ।

It was time to sing a song. 

टहलने के लिए जाने का समय हो गया था । 

It was time to go for a walk.

आम खाने का समय हो गया था ।

It was a time to eat a mango.

इसके बाद ऐसे वाक्य जिनमे कर्ता (subject) मौजूद होता है । ऐसे वाक्यों का English Translation करते समय कर्ता से पहले For लगाया जाता है । जैसे की –

आपके आने का समय हो गया है । 

It is time for you to come.

आपके जाने का समय हो गया है । 

It is time for you to go.

हमारे पहुँचने का समय हो गया है ।

It is time for us to reach. 

इनके विदा होने का समय हो गया है ।

It is time for them to depart.

It is time के तीसरे प्रकार के वाक्यों का प्रयोग करना सीखना बहुत आवश्यक है । आम जीवन में ऐसे वाक्य अक्सर प्रयोग किये जाते है। जब हमें दर्शाना होता है की अब ही समय है किसी काम को करने का अन्यथा देर हो जायेगी तो ऐसे वाक्यों का प्रयोग करते हैं ।

 जैसे की अब डॉक्टर की राय लेने का समय हो गया है । ऐसे वाक्य यह दर्शाते हैं की अगर अभी भी डॉक्टर की राय न ली गयी तो रोगी का नुक्सान हो सकता है । ऐसे वाक्यों में Verb की 2nd form का प्रयोग किया जाता है । उदहारण के लिए कुछ वाक्य निम्न हैं –

आपका कॉलेज में दाखिला लेने का समय हो गया है ।

It is time you took admission in the college. 

अब समय है सरकार कुछ असरदार कदम उठाये ।

It is time the govt took some effective steps. 

अब समय है आप वकील से संपर्क करें । 

It is time you contacted the lawyer.

अब समय है आप कोई काम करें । 

It is time you did some work.

अब समय है आप सख्त मेहनत करें ।

It is time you worked hard. 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही Post डेली पाने के लिए और अपनी English Knowledge बढाने के लिए आप हमें Follow कीजिये ,और इसे अपने दोस्तों ,परिवार और रिश्तेदारों में शेयर कीजिये ,जिससे वो लोग भी अपने English Knowledge बढ़ा सके ,और कहा भी गया  है  ज्ञान बांटने से बढ़ता ही है । 

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock