ᐉ Future Perfect Tense पहचान ,अनुवाद करने के नियम ,उदाहरण ,Exercise

पिछले पोस्ट मे आपने Future Continuous Tense के बारे मे पढ़ा । आज हम Future Perfect Tense के बारे पढ़ेंगे । Future Perfect Tense क्या है ?Future Perfect Tense की पहचान क्या है ?Future Perfect Tense मे अनुवाद कैसे करते हैं ?Future Perfect Tense के उदाहरण और इसकी Exercise ।

Future Perfect Tense ,Future Tense का तीसरा भाग है । Future Perfect Tense का प्रयोग ऐसे कार्यों को व्यक्त करने हेतु किया जाता है जो भविष्य मे किसी निश्चित समय या किसी अन्य कार्य के होने तक पूर्ण हो जाएंगे ।

Future Perfect Tense Hindi

Future Perfect Tense की पहचान

  • इस Tense के वाक्य ‘ चुकेगा , चुकेगी ,चुका होगा ,चुकी होगी , लिया होगा ,दिया होगा ‘आदि पर समाप्त होते हैं । जैसे –
    वह अब तक पत्र लिख चुकेगा ।
    वह अपना कार्य कर चुका होगा ।
  • इस Tense के कार्य भविष्य मे दिए गए समय पर समाप्त होते हैं । जैसे –
    हरी सात बजे तक घर पहुँच चुकेगा ।
  • इस Tense में भविष्य मे होने वाले दो कार्यों का भी वर्णन होता है । जैसे –
    तुम्हारे आने से पूर्व वह खाना कहा चुकेगा ।
    शहर जाने से पूर्व पिताजी पत्र लिख चुकेंगे ।

Future Perfect Tense मे अनुवाद करने के नियम

  • Affirmative Sentences में I तथा We के साथ shall have तथा अन्य कर्ताओं के साथ will have के बाद क्रिया का 3rd form प्रयुक्त किया जाता है ।
  • जिन वाक्यों मे दो कार्यों का उल्लेख होता है उनमे पहले समाप्त होने वाले कार्य को Future Perfect Tense मे तथा बाद मे समाप्त होने वाले कार्य को Present Indefinite Tense मे लिखा जाता है ।
  • Negative वाक्यों मे shall या will के बाद not लगाया जाता है ।
  • Interrogative वाक्यों मे
    • यदि वाक्य के प्रारंभ मे ‘क्या’ शब्द आता है तो will या shall का प्रयोग कर्ता के पहले किया जाता है ।
    • यदि Question word वाक्य के बीच मे आए तो उनकी अंग्रेजी लिखने के बाद कर्ता के पहले ही shall / will का प्रयोग करते हैं ।
    • कौन (Who) का प्रयोग Subject के रूप मे हो तो who के बाद will have /shall have के बाद क्रिया का 3rd form लिखते हैं ।
    • How much ,How many ,Whose या which का प्रयोग करते समय संबंधित Noun को ठीक उसके बाद लिखा जाता है ।

Future Perfect Tense के उदाहरण

Affirmative Sentence

Sentence Structure - Subject + will/shall + have + verb 3rd form +Object.
वह शाम तक पुस्तक पढ़ चुकेगा । He will have read the book by evening.
तुम्हारे आने से पहले वह घर जा चुकेगा । He will have gone home before you came.
मैं सात बजे तक अपने स्कूल पहुँच चुकूँगा । I shall have reached my school by 7 o'clock.
तुम्हारे आने से पहले वह अपना पाठ याद कर चुकेगा । He will have learnt his lesson before you come.
वह सात बजने से पहले कानपुर पहुँच चुकेगा । He will have reached Kanpur before it is seven.

Negative Sentence

Sentence StructureSubject + will/shall + not + have + verb 3rd form +Object.

वे नहीं सो चुकेंगे । They will not have slept .
हरी के सोने से पहले हम खाना नहीं खा चुकेंगे । We shall not have taken food before Hari sleeps.
वह बाजार से नहीं आ चुकेगी । She will not have come from the market.
सूरज निकालने से पहले किसान अपने खेतों में नहीं पहुच चुकेंगे । The Farmer will not have reached their fields before the sun rise.
तुम्हारे जाने से पूर्व वह अपनी किताब नहीं पढ़ चुकेगा । He will not have read his book before you go.

Interrogative Sentence

  Sentence Structure - 
 # Will/Shall +Subject + have +  verb 3rd form +Object.
# Ques. Word + will/shall + Subject + have +  verb 3rd form +Object. 
क्या राम के नहाने से पूर्व सूर्य निकल चुकेगा ?Will the sun have risen before Rama bathes?
अध्यापक के जाने से पहले तुम्हारे पिताजी तुम्हें क्यों पीट चुकेंगे ?Why will your father have beaten you before the teacher goes?
उसके सोने से पहले तुम कौन सा गाना गया चुकोगे ?Which song will you have sung before he sleeps?
क्या परीक्षा आरंभ होने से पहले वे अपना पाठ याद कर चुकेंगे ?Will they have learnt their lesson before the examination begins?
क्या वह तुम्हारे आने से पहले पत्र लिख चुकी होगी ?Will she have written a letter before you come?

Interrogative Negative Sentence

   Sentence Structure -   
# Will/Shall +Subject + not + have + verb 3rd form +Object.
# Ques. Word + will/shall + Subject + not + have + verb 3rd form +Object.
क्या वह तुम्हारे जाने से पूर्व वह अपनी किताब नहीं पढ़ चुकेगा ?Will he not have read his book before you go ?
माली के जाने से पहले लड़के बाग के फूल नहीं तोड़ चुकेंगे ?Why will the boys not have plucked garden flower before the gardener go
क्या वह अगले वर्ष तक इस प्रोजेक्ट को पूर्ण नहीं कर चुकेगा ?Will he not have completed this project by next year?
क्या घंटी बजने से पूर्व मैं स्कूल नहीं पहुँच चुकूँगा ?Shall I not have reached school before the bell rings?
क्या उनके पत्र लिखने से पूर्व हम नहीं नहा चुकेंगे ?Shall we not have bathed before they write a letter?

Future Perfect Tense के प्रयोग

  • भविष्य मे किसी समय पर पूर्ण हो चुकने वाले कार्यों हेतु Future Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है । जैसे –
    By the end of this year I shall have saved 1 k.
    The mechanic will have repaired the car by 7 P.M
  • ऐसे कार्यों हेतु जिनके बारे मे हम समझते हैं की उसका ज्ञान उसे पहले से ही होगा । जैसे-
    You will have heard about Mother Teressa.
    He will have read the newspaper so far.
    They will have heard about about the accident by this time.

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock