ᐉ Future Indefinite Tense ,Rules, Exercise, in Hindi

पिछले पोस्ट में आपने Past Tense के बारे मे पढ़ा ,, अब हम Future Tense के बारे मे पढ़ेंगे ,,Future Tense को भी अन्य Tense की तरह कार्य की अवस्था के अनुसार चार भागों मे बांटा गया है ,, आज हम आपको फ्यूचर टेन्स के पहले भाग Future Indefinite Tense के बारे मे बताएंगे ,, आज हम आपको Future Indefinite Tense की पहचान ,अनुवाद के नियम ,उदाहरण बताएंगे और साथ ही साथ कुछ Exercises भी देंगे ,जिनको यदि आप solve करते हैं तो आपको Tense जल्दी समझ मे आएगा ।

Future-indefinite-tense-hindi-me
Future-indefinite-tense-hindi-me

भविष्य मे सामान्यतया सम्पन्न होने वाले कार्यों हेतु Future Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है ।

Future Indefinite Tense की पहचान

  • इस tense में कार्य का होना भविष्य मे पाया जाता है ।
  • वाक्य के अंत मे ‘गा’ , ‘गी’ , ‘गे’ का प्रयोग होता है ।

उदाहरण के लिए –

वह जयपुर जाएगा । He will go to Jaipur.
सीता गाना गाएगी । Sita will sing a song.
वे फुटबाल खेलेंगे । They will play football .
हम घर की सफाई करेंगे । We shall clean the house.
मैं पढ़ाई करूंगा । I shall study.
वह कार्य कर सकता है । He can do this work.
शायद आज वर्षा होगी It may rain today.
आज वर्ष अवश्य होगी । it must rain.
उसे जाने दो । Let him go .
आओ हम बाजार चले । Let us go to market.
याद रखें जो Present अथवा Past नहीं है ,वह Future है ,, ऊपर दिए गए उदाहरणों मे may ,can , must के प्रयोग को समझने का प्रयास करें ,, इन Verb के प्रयोग से यह पता चलता है कि जो भी कार्य होगा वह भविष्य मे ही होगा ,, Let का प्रयोग भी यही स्पष्ट करता है ।अतः  ये सभी वाक्य future indefinite के हैं ।  

Future Indefinite Tense Sentence Structure

Future Indefinite Tense के वाक्यों का अंग्रेजी मे अनुवाद करने के लिए निम्न sentence structure का प्रयोग करते हैं –

Subject + will /shall /can /may etc. + V-1st.

Future Indefinite Tense के अनुवाद करने के नियम

  • I और we के साथ shall तथा अन्य subjects के साथ will का प्रयोग किया जाता है ।
  • यदि वाक्य से संकल्प , इच्छा ,धमकी , आदेश , वचन के विश्वास का बोध हो तो I और we के साथ will एवं अन्य के साथ shall का प्रयोग करते हैं ।
  • Modals का प्रयोग ,कर्ता के intention को जाहिर करता है ।
  • Let वाक्य के प्रारंभ मे आता है एवं इसके साथ Objective Case मे pronoun का प्रयोग किया जाता है । जैसे –Let him ,Let us , Let them , Let her , (him , us , them , her objective case pronouns हैं )कभी भी Let I , Let he , Let she नहीं लिखा जाता है ।
  • Negative Sentences मे shall या will के बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है ।
  • Interrogative Sentences मे क्या से प्रश्न प्रारंभ होने पर shall या will को कर्ता के आगे कर देते हैं ।
  • यदि वाक्य के बीच मे प्रशवाचक शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी लिखने के बाद shall या will का प्रयोग होता है ।
    How much , How many , Which , Whose के साथ संबंधित Noun को रखकर तब Shall या will लगाते हैं । जैसे –

    तुम कौन सी किताब खरीदोगे ?
    Which book will you buy ?

    तुम कितनी किताब खरीदोगे ?
    How many books will you buy?

    तुम किसकी किताब खरीदोगे ?
    Whose book will you buy ?

Future Indefinite Tense Example

Affirmative Sentence

मैं एक पत्र लिखूँगा । I shall write a letter.
वह अपना काम करेगी । She will do her work.
तुम बहुत तेज दौड़ोगे । You will run fast.
उसके पिता आगरा जाएंगे । His father will go to Agra.
हम यह काम अवश्य करेंगे । We will do this work.
तुम मेरी आज्ञा मानोगे । You will obey me .
हम कल विद्यालय जाएंगे । We shall go to school tomorrow.
तुम उसकी सहायता करोगे । You will help him.

Negative Sentence

मैं कल एक पत्र नहीं लिखूँगा । I shall not write a letter.
हम कल आगरा नहीं आएंगे । We shall not go to Agra .
तुम मेरी आज्ञा नहीं मानोगे । You will not obey me .
वह कठिन परिश्रयम नहीं करेगा । He will not work hard.
हम कमरे मे नहीं सोएंगे । We shall not sleep in the room .
तुम मेरी सहायता नहीं करोगे । You will not help me.
वे अपने भाइयों को नहीं पीटेंगे । They will not beat their brothers.

Interrogative Sentence

क्या राम प्रतिदिन स्टेशन जाएगा ?Will Ram go to station daily?
तुम कहाँ रहोगे ?Where will you live ?
क्या तुम्हारे पिताजी तुम्हें प्यार करेंगे ?Will your father love you?
वह क्या करेगा ?What will he do?
हरी अपना पाठ क्यों याद करेगा ?Hari will not learn his lesson ?
क्या तुम ताजमहल देखने आगरा जाओगे ?Will you go to Agra to see the Tajmahal?
वह कब मुझसे मिलने आएगा ?When will he come to meet me ?

Interrogative Negative Sentence

क्या वह अपनी बुरी आदतें नहीं छोड़ेगा ?Will he not give up his bad habits ?
तुम यह कार्य क्यों नहीं करोगे ?Why will you not do this work?
क्या वे मेरा इंतजार नहीं करेंगे ?Will they not wait for me?
क्या वह अपने पिता का सम्मान नहीं करेगा ?Will he not respect his father?
वह यह कार्य क्यों नहीं करेगा ?Why will he not do this work?
क्या तुम मेरी सहायता नहीं करोगे ?Will you not help me ?
तुम आज स्कूल क्यों नहीं जाओगे ?Why will you not go to school today?

Future Indefinite Tense के विभिन्न स्थितियों मे प्रयोग

  • सामान्य रूप से भविष्य मे सम्पन्न होने वाले कार्यों के लिए Simple Future का प्रयोग किया जाता है । First Person के साथ shall और Second Person and Third Person के साथ will का प्रयोग किया जाता है । उदाहरण के लिए

He will play a match.
She will write a letter.
He will go to Raipur on Next Monday.

  • Clause of condition एवं clause of time वाले वाक्यों मे Future Indefinite का प्रयोग किया जाता है ।

I shall go to market ,if it rains.
I shall go to Jaipur in case she asks me.
I shall start my work as he comes.

  • Will be / Shall be का प्रयोग निम्न प्रकार किया जाता है –

Tomorrow will be Monday.
He will be twenty five in January.
I shall be fifty on next birthday.

  • Simple Future का प्रयोग ऐसी भविष्य की घटनाओ हेतु किया जाता है ,जो हम समझते हैं की सामान्य रूप से घटित होंगी ,जैसे –

Winter will come again.
Birds will build their nests.
People will make plans.

Future Actions को दर्शाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Structures

going to का प्रयोग करके –
Verb की ‘going to’ form का प्रयोग सामान्यतया ऐसी स्थिति मे किया जाता है जब वक्ता की intention ( इरादा ) भविष्य मे होने वाले किसी कार्य के शीघ्र सम्पन्न होने के संदर्भ मे जाहिर करना होता है । जैसे-

Future Indefinite By using ‘going to’ form
I shall buy a T.VI am going to buy a T.V.
He will write a letterHe is going to write a letter.
She will inform this.She is going to inform him.
We shall do this work.We are going to do this work.

‘going to’ का प्रयोग ,कार्य के शीघ्र सम्पन्न होने को व्यक्त करता है जबकि Simple Future कार्य के भविष्य मे होने को व्यक्त करता है ।

  • About to का प्रयोग करके –
ट्रेन जाने वाली हैं। The Train is about to start.
दुकान बंद होने वाली है । The shop is about to close.
मुख्य अतिथि आने वाले हैं । The Chief Guest is about to come.
  • Present Indefinite के वाक्यों के द्वारा भी Future Action को बताया जा सकता है ।

Mr. Sharma retires on 31st December.
The Presidents visits Gujrat tomorrow.

  • Present Continuous के वाक्यों द्वारा भी Future Action को बताया जा सकता है ।

We are meeting today in the evening.
The wedding is on Sunday next.

  • Is/am/are + to + V-1 द्वारा भी Future Actions को व्यक्त किया जा सकता है । जैसे –
मुझे वह जाना है । I am to go there.
उसे अपना कार्य पूर्ण करना है । He is to complete his work.
उन्हे यहाँ आना है । They are to come here tomorrow.
उसे एक गाना गाना है । She is sing s song.

जिन वाक्यों मे जाना ,करना इत्यादि आयें उनके लिए is/am/are + to + V-1 का प्रयोग किया जाता है ।

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock